शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

जखम  : पुं० [फा० जख्म] १. आघात आदि के कारण शरीर में लगनेवाली ऐसी चोट जिसमें त्वचा कट, फट या छिल जाती है और रक्त बहने लगता है। घाव। जैसे–ईट सिर पर गिर पड़ने से यह जख्म हुआ है। २. फोड़ा आदि फटने से होनेवाला घाव। ३.लाक्षणिक अर्थ में, किसी के द्वारा किसी हुआ वह आघात या अपकार जिससे मनुष्य सदा दुःखी रहता हो। मुहावरा–जखम पर नमक छिड़कना=ऐसा काम करना जिससे दुःखी व्यक्ति और भी अधिक दुःखी हो। जख्म ताजा या हरा होना=किसी के द्वारा किया हुआ अपकार स्मरण हो आना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
जखमी  : वि० [फा० जख्मी] जिसे जखम या घाव हुआ हो। घायल।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ