शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

ब्योरा  : पुं० [हिं० ब्योरना] १. किसी घटना के अन्तर्गत एक-एक बात का उल्लेख या कथन। विवरण से युक्त कथन या वर्णन। विस्तृत वृत्तांत। तफसील। २. बीच में पड़ने या होनेवाली कोई ऐसी बात जो अपनी समझ मे न आती हो। उदाहरण—बेई कर ब्यौरनि वहै ब्योरो कौन विचार।—बिहारी। पद—ब्योरेवार। २. किसी विषय के अंग-प्रत्यंग के संबंध रखनेवाली भीतर की सारी बातें। किसी बात को पूरा करनेवाला एक-एक खंड। जैसे—जो बड़ी-बड़ी रकमें खर्च हुई है, उनका ब्योरा भी आना चाहिए। ३. पूरा वृत्तांत। सारा हाल।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ